ENG vs AUS 5Th Test: इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज में 2- 2 का बराबरी किया । एशेज 2023 के पहले दो मुकाबले हारने के बाद बेन स्टोक्स की टीम की यह जोरदार वापसी है ।

इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज में 2- 2 का बराबरी किया

सीरीज का चौथा मुकाबला अगर बारिश के बढ़ने नहीं चढ़ा होता तो यह सीरीज इंग्लैंड 3- 2 से जीत सकता था । बात मुकाबले की करें तो 384 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 334 रन पर समिट गई । कंगारुओं को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने 140 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत तो दी, मगर गेंद बदलने से ऑस्ट्रेलिया की किस्मत ही पटल गई । 28 रन के अंदर इंग्लैंड को वार्नर, ख्वाजा और लाबुशेने के रूप में तीन सफलताएं मिली ।

इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्राविस हेड की जोड़ी ने 95 रन की साझेदारी कर टीम को जरूर संभाला, मगर बारिश ने इन दोनों की लय बिगाड़ दी । लंच के बाद एक सेशन बारिश की वजह से धुला, जिसके बाद मोइन अली ने ट्राविस हेड को आउट किया और यह साझेदारी तोड़ दी । इस पार्टनरशिप के टूटते ही इंग्लैंड ने अपना सिकंजा कसना सुरु कर दिया । कंगारुओं का चौथा विकेट् 264 रन पर गिरा था । अगले 70 रन के अंतर से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को समेट दिया । क्रिस वॉक्स को इस दौरान 4 विकेट्स और मोईन अली को 3 विकेट्स मिले । वही अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड को भी 2 सफलताएं मिली ।

Match Results:

ENG vs. AUS – Match 1

  1. ENG 283 & 395
  2. AUS 295 & 334
  3. England won by 49 runs

Awards:

  1. Player of the Match: Chris Woakes
  2. Player of the Series: Chris Woakes (ENG)
  3. Player of the Series: Mitchell Starc (AUS)

https://cricketsportsnews.com/india-vs-west-indies-1st-odi-live-score-india-elect-to-bowl-first-after-winning-toss/https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/53366/eng-vs-aus-5th-test-the-ashes-2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *